ख़ामोश! वरना कांग्रेस हो जायेगी ख़ामोश

पहले पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना को कांग्रेस का बड़ा नेता बताया फिर कहा ज़ुबान फिसल गई

0
318
Indian Bollywood actor and politician Shatrughan Sinha attends the Whistling Woods International Institute's 10th convocation ceremony in Mumbai on July 18, 2017. / AFP PHOTO / STR (Photo credit should read STR/AFP/Getty Images)

शत्रुघ्न सिन्हा एक दमदार एक्टर व नेता के रूप में पहचाने जाते हैं लेकिन आजकल अपने विवादित वयानो को लेकर काफी मशहूर हो रहे हैं,वर्षों तक बीजेपी का दामन थामे  शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस के नेता हैं,मोदी सरकार के आने के बाद से भी शत्रु बीजेपी से खफा चल रहे थे और बीजेपी के विरोधियों के काफी करीब हो गए | कुछ दिनों से विवादों से दूर शत्रु आज फिर बड़े विवाद में फंस गए,उन्होंने आज जिन्ना पर टिपण्णी कर बैठे लेकिन कुछ ही देर बाद जुबान फिसलने की बात कह कर उन्होंने बयान से किनारा कर लिया | 

      मान लिया कि शत्रुघ्न सिन्हा की जबान फिसल गयी और उन्होंने गलत बोल दिया तो क्या उनके माफ़ी माँग लेना काफी है? शत्रु के मन में जरूर जिन्ना को लेकर कोई बात थी तभी जुबान पर आ गयी |  शत्रुघ्न सिन्हा जैसे महान कलाकार व नेता को कुछ भी बोलने से पहले सोच विचार कर लेना चाहिए तभी उसे जबान पर लाना चाहिए | 

LEAVE A REPLY