मुकदमे से निर्दोषों का नाम बाहर हो : विपिन कुमार भाटी , एडवोकेट

0
1032

 देव गुर्जर

गौतम बुद्धनगर – भारत सरकार के समक्ष गुडवर्क दिखाने हेतु कैंडल मार्च में शामिल उन लोगों को भी पुलिस ने अभियुक्त बना दिया जो लोग उस दिन शहर में भी नहीं थे यहाँ तक की उन लोगों को भी अभियुक्त बना दिया जो उस दिन अस्पताल में भर्ती थे| पुलिस दोषी लोगों को नहीं पकड़ सकी तो अपनी नाकामी छिपाने के लिए निर्दोषों को ही झूठे मुकदमे में फंसाकर अभियुक्त बना डाला | इसके विरोध में जनपद गौतम बुद्ध नगर की समस्त बार असोसिअशन ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है तथा निर्दोषों का नाम तत्काल मुकदमे से बाहर करने की मांग की है |

LEAVE A REPLY