मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स

0
648

दिल्ली – मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक  मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 23.2 अरब डॉलर है। इस लिस्ट में कुल 101 अरबपति भारतीयों को जगह मिली है। हालांकि, लिस्ट में टॉप-10 में एक भी भारतीय नहीं है। मुकेश अंबानी को भी इस लिस्ट में 33वां स्थान मिला है। पिछले साल अंबानी 36वें नंबर पर थे|
दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट जारी करने वाली बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने 2017 की अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 2043 अमीरों को जगह मिली है और इस लिस्ट की कुल संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी बढ़कर 7670 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अरबपतियों की संख्या में 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस को जगह मिली है।
इस लिस्ट में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पांचवें नंबर पर हैं, जबकि ओरैकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन सातवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में लक्ष्मी मित्तल 16.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 56वें स्थान पर हैं। वहीं दूसरी ओर, अजीम प्रेमजी कुल 12.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में 72वें नंबर पर हैं। अरबपतियों के मामले में अमेरिका 565 अरबपतियों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं दूसरे नंबर पर 319 अरबपतियों के साथ चीन और तीसरे नंबर पर जर्मनी हैं, जहां 114 अरबपति हैं।

LEAVE A REPLY