(न्यूज डॉन ब्यूरो)
लखनऊ । व्हाट्सअप के एडमिन और उस पर आपत्तिजनक मैसेज करने वाले खबरदार हो जाएं। प्रशासन उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सकता है। पूर्वांचल के गाजीपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है बुधवार की देर शाम सवा छह बजे ऐसे ही एक मामले में प्रशासन ने एडमिन सत्यपाल यादव तथा मैसेज भेजने वाले चंदू यादव के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया। मैसेज में एक दल विशेष के पक्ष में चुनावी हवा टाइट करने के लिए स्वाजतियों को ललकारा गया था। कहा गया था कि जो स्वजातीय विरोधी पार्टी को वोट देगा। वह अपनी जाति के साथ घात करेगा। विरोधी पार्टी अपनी जाति की दुश्मन है। नहीं चेते तो जाति का वजूद खत्म हो जाएगा। मैसेज में यह भी अपील की गई थी कि इसे स्वजातियों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इस मामले में जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने संज्ञान में लिया। उन्होंने ऊपर के अधिकारियों को रिपोर्ट की। उसके बाद सदर एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। शहर कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो रही है। उन्होंने चेताया कि व्हाट्सअप सहित अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज करने वालों को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा।