अब तो लोन सस्ता कर दो यार, आरबीआई गवर्नर की बैंकों से गुहार

0
659

By, Abraham MIERAGE

भारतीयरिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने शनिवार को बैंकों से कहा कि वो कम ब्याज दर पर लोगों को लोन दें। नोटबंदी के बाद श्री पटेल की बैंकों से ये पहली अपील है उम्मीद की जानी चाहिए बैंक, बैंकों के बैंक के मुखिया की अपील को मद्देनजर रखते हुए ब्याज दरों में कटौती करेंगे, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY