एकेटीयू में शोध प्रविधि का कोर्स कल से

0
1441

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में सोमवार से 10 दिवसीय शोध प्रविधि का कोर्स विवि के अतिथि गृह स्थित कमेटी हाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल टीचर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च, कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में शुरू होगा| इस कोर्स का उद्देश्य विवि के पीएचडी के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शोध के लिए तैयार करना रहेगा| कोर्स के उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ दिनांक 30 जनवरी, 2017 को प्रात: 10 बजे विवि के प्रति कुलपति प्रो. वीके सिंह एवं एनआईटीटीटीआर से पधारे प्रो. समीरन मंडल करेंगे| डीन पीजीएसआर प्रो. वीरेंद्र पाठक ने बताया कि यह कोर्स विवि की तरफ से पहली बार एनआईटीटीटीआर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है| इसमें आए आवेदनों में से पहले प्राप्त हुए 30 अभ्यर्थियों को कोर्स के लिए चयनित किया गया है, जिन्हें 10 दिन के इस कोर्स में प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है| अंतिम दिन परीक्षा होगी, जिसमें उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे|

LEAVE A REPLY