चुनाव प्रचार में जमकर बोले राजनाथ

0
369

फिरोजपुर: चुनाव प्रचार के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आए हुए हैं। वे अबोहर, फाजिल्का, फिरोजपुर, पठानकोट, मुकेरियां और राजपुरा विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।

राजनाथ की राजनीति में जमकर हुए विपक्ष पर हमले कहा कि प्रकाश सिंह बादल जैसी शख्सियत पर जूता फेंकना बेहद शर्मनाक है। साथ ही राजनाथ सिंह ने राज्य में चुनाव प्रचार के गिरते स्तर पर भी चिंता जताई।  उन्होंने कहा कि आपको वोट नहीं देना तो मत दें, पर क्या आप उन पर लाठियां चलाएंगे, जूते फेकेंगे। ये बिल्कुल गलत बात है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चुनाव की गरिमा को बनाए रखें। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही प्रचार में गरिमा का ध्यान नहीं रख रही है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है।

LEAVE A REPLY