सिसोदिया के दफ्तर में लगी सेंध

0
346

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीश सिसोदिया के पार्टी दफ्तर में देर रात चोरी का मामला सामने आया जब आज सुबह वह दफ्तर पहुचे तो उनके दफ्तर का ताला टूटा हुआ था और समान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था|

डिप्टी सीएम के दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार, सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के ईस्ट विनोद नगर स्थित पार्टी ऑफिस को शिफ्ट करने का काम चल रहा था, शुक्रवार सुबह जब पार्टी कार्यकर्ता दफ्तर पहुंचे, तो उन्हें ताला टूटा हुआ मिला| उसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर कॉल पुलिस को इसकी सूचना दी|

मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम इंवेस्टिगेटिंग टीम जांच में जुटी है आपको बता दें कि, दफ़्तर में रखे 2 कंप्यूटर, कुछ अहम दस्तावेज और खाली लेटर हेड चोरी किए गए हैं, दरअसल सिसोदिया के ऑफिस में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब हैं| सीसीटीवी लगे होने के बाद भी इतनी बड़ी चोरी होना इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं ना कहीं किसी जानने वाले का ही हाथ हो सकता है| जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी का मुंह दूसरी ओर घुमाया दिया था| बता दें कि इसी डीबीआर में सीसीटीवी के फुटेज सेव होते हैं| जिसे वह अपने साथ ले उड़े| फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है|

LEAVE A REPLY