मैनपुरी: ज़िला मैनपुरी में गुरुवार को समाजबादी पार्टी ने टिकटों को घोषित किया तो वेसे ही सपा के गड़ में जलने लगी आग, मामला भोंगाव का है, जहाँ पिछले चार बार से लगातार विधायक रहे आलोक शाक्य की टिकट कटने के बाद विधान सभा में जलने लगीं आग|
भोगांव क्षेत्र में सपा प्रत्याशी को लेकर हाईकमान के निर्णय का विरोध शुरु हो गया है। पार्टी के परंपरागत यादव बाहुल्य नगला दीपा गांव में वर्तमान विधायक आलोक शाक्य का टिकट काटे जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घोषित प्रत्याशी शिवबक्श शाक्य का पुतला फूंककर हाईकमान के विरोध में नारेबाजी की। ग्रामीणों ने सपा सु्प्रीमों से मौजूदा ईमानदार व स्वच्छ छवि के विधायक आलोक शाक्य का टिक्ट बरकरार रखने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया| भोगांव क्षेत्र के कई कद्दावार सपाई हाईकमान के एकतरफा निर्णय से हैरान हैं। मौजूदा विधायक के पक्ष में लोग खुलकर सामने आ रहे हैं।