लखनऊ, / पटना। आज नोट बंदी के 50वें दिन लालू का मोदी पर प्रहार नजर आने लगा| लालू ने कहा कि नोटबंदी पूरी तरह फेल हो गई है, आज तक के साथ खास बातचीत में लालू यादव ने कहा कि नोटबंदी से केवल किसान मजदूर और गरीब लोग परेशान हुए।
लालू अपनी भड़ास निकलते हुए बोले इस फैसले से सारा देश ठप हो गया है, बड़ी मछलियों को नहीं पकड़ा गया, लालू यादव ने सीधे बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सब कालाधन बीजेपी के घर से निकला।
लालू ने कहा कि पचास दिन खत्म अब चौराहे पर सजा तय करें पीएम,पूरा देश तबाह है मोदीजी की तानाशाही से साथ ही लालू ने कहा कि मोदी द्वारा लिया गया फैसला देश को बहुत पीछे कार दिया है|
लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था आतंकवाद और नक्सलियों पर लगाम लगेगी लेकिन कहां लगी? विपक्षी एकजुटता का दावा करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी पर पूरा विपक्ष एकजुट है, नीतीश कुमार भी शामिल होंगे और समीक्षा करेंगे इस फैसले की, लालू ने ऐलान किया कि आनेवाले दिनों में नोटबंदी के खिलाफ रैली भी कार सकते हैं |