नोटबंदी के खिलाफ बिहारी बाबू ने महारैली करने का किया ऐलान

0
405

नई दिल्लीः नोतबंदी के 50 दिन होने वाले हैं उसके साथ ही विपक्ष के तेवर तेज होते जा रहें हैं, वहीं बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ऐलान किया है कि वे नोटबंदी के फैसले के खिलाफ पटना में महारैली का आयोजन करेंगे, आज तक के साथ खास बातचीत में लालू यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर एकजुट होंगे और जनता के हम में आवाज बुलंद करेंगे| लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले से जनता को बहुत नुकसान हुआ है, लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है, लोग बेरोजगार होकर शहरों से लौट रहे हैं, पूरे देश में परेशानी है, लोग मर रहे हैं, पीएम को इस्तीफा देना चाहिए|
इस फैसले में बड़ी गड़बड़ियां हैं साथ ही आम लोगों की इस फैसले से भारी नुकसान हुआ है, अब 50 दिन होने वाले हैं, पीएम ने कहा था कि 50 दिन में देश बदल जाएगा, अब उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटना में वे इसके खिलाफ महारैली का आयोजन करने वाले हैं और इस रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सपा चीफ मुलायम सिंह यादव और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे|लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि 50 दिन में हालात नहीं बदले तो देश के लोग मुझे जो चाहे सजा दे सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं लोगों की दिक्कतें बरकरार हैं अब लोगों को पीएम मोदी से जवाब मांगना चाहिए|

LEAVE A REPLY