खेल के मैदान से सीधे राजनीति के मैदान में …….हरभजन सिंह

0
363

नई दिल्लीः राजनीति के गलियारे में इस समय काफी गरमा गर्मी नजर आ रही है, और ऐसे में मैदान से गलियारे तक का सफ़र तय करने जा रहे है क्रिकेटर हरभजन सिंह, खबरों की मानें तो हरभजन सिंह जल्द ही कांग्रेस सरकार में शामिल हो सकते है| वजह भज्‍जी के नाम से लोकप्रियता हासिल करने वाले हरभजन काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं| जानकारी के लिए बता दें कि हरभजन को कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में जालंधर से चुनाव मैदान में उतार सकती है, उनके हाल में पंजाब से कांग्रेस पार्टी के दिग्‍गज नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के संपर्क में होने की खबरें भी आ रही हैं| अब खिलाड़ी मैदान मे हो या राजनीति के गलियारे में खेलना तो उसे जनता के लिए ही है|

हरभजन सिंह एक बेहतरीन खिलाड़ी तो है ही तथा उन्होंने भारत के लिए कई शानदार मैचों में अपना अच्छा प्रदर्शन दिया है|जिसमे उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई यादगार जीतें दिलाई हैं, इसमें वर्ष 2001 में स्‍टीव वॉ की अगुवाई वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 2-1 की टेस्‍ट सीरीज जीत शामिल हैं, 36 साल के हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए अंतिम इंटरनेशनल मैच मार्च 2016 में टी20 के रूप में यूएई के खिलाफ खेला था, 103 टेस्‍ट मैचों में 32.46 के औसत से 417 और 236 वनडे मैचों में 33.35 के औसत से 269 विकेट भज्‍जी के नाम पर दर्ज हैं, 28 टी 20 मैचों में भी पंजाब का यह गेंदबाज 25 विकेट ले चुका है| वैसे हरभजन सिंह पहले खिलाड़ी नही है जिन्होंने राजनीति की ओर अपना रुख किया है इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट के बाद राजनीति ही अपनाई है| जिसमें सबसे महत्‍वपूर्ण नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान मंसूर अली खान पटौदी का है, जिन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, उस वक्त उन्हें हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद कीर्ति आजाद और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे खिलाड़ी भी राजनीति में आ गये है|

LEAVE A REPLY