सरकार का यू-टर्न या एक और नया नियम ………..

0
391

नई दिल्लीः केंद्र करकार के फैसले से जनता में गुस्सा देखने के बाद से 48 घंटे के भीतर ही सरकार ने एक नया फैसला ले लिया हैं| जिसमें केंद्र सरकार ने एक बार में 5000 रुपए जमा करने की सीमा को बदल दिया है, और फिर से पुराने नियम के तहत ही कार्य होगा जिसमें अब 30 दिसंबर तक पुराने नियम अनुसार, 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट, 5000 रुपए से कम या अधिक, जमा होते रहेंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने एक बार में एक खाते में पुराने नोटों में 5000 रुपए से अधिक की रकम की सीमा को खत्म कर दिया है|
अब तक जहां लोगों का सवाल था कि आखिर सवाल क्यों….. वो सरकार ने खत्म कर दिया है, अब से लोगों को किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना होगा तथा वो अपना पैसा आसानी से जमा करवा सकते हैं| केंद्रीय बैंक आरबीआई ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि जिन बैंक खातों के साथ नो योर कस्टमर (KYC) उपलब्ध हैं, उनमें 5,000 रुपए से ज्यादा जमा पर किसी भी प्रकार की कोई जवाबदेही नही होगी |

LEAVE A REPLY