ना चर्चा, ना सवाल सिर्फ ….बवाल

0
405

नई दिल्लीः शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी गर्मी दूर नही हो पायी जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, नोटबंदी पर हंगामा शुरू हो गया और फिर इसी हंगामे के बीच राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया| और लोकसभा की स्थिति जस की तस…. हंगामा जारी रहा | आपको बता दें कि अंतिम दिन भी राज्यसभा में कोई काम नही हो सका और नतीजा सदन को अगले सत्र के लिए स्‍थगित कर दिया गया। वहीं लोकसभा की कार्यवाही भी आठ मिनट के अन्दर ही सिमट कर रह गई और 12 बजे तक के लिए स्‍थगित हो गई|

LEAVE A REPLY