नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक अब एक और नया एलान करने जा रहा है| जिसमे जल्द ही वह बाजार में 100 रुपये का नया नोट जारी करेगा| रिजर्व बैंक ने बताया कि वह जल्द ही 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करेगी| आपको बता दें कि नोटबंदी के बात से छुट्टे पैसे की समस्या को देखते हुए रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है|
रिजर्व बैंक ने नए नोटों की पहचान के बारे में बताया कि नए 100 के नोट में अंक छोटे से बड़े होते जाएंगे, इसमें पहचान का चिन्ह बड़ा होगा, 100 रूपए के नए नोट पुरानें नोटों की तरह ही दिखेंगे बस फीचर्स कुछ बड़े होंगे |