Technical education

0
83

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही 20 अगस्त से 22 अगस्त 2023 की रात्रि 12:00 बजे तक तक की जा सकेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2023 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हैं

विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता व अधिशासी निदेशक एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश सत्र अगस्त-2023 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार, संस्थानवार, व्यवसायवार ई-फार्म में वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया- 2023 के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आमंत्रित किया जा रहा है।

विशेष सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा अपना मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि अंकित कर वेबसाइट पर नवीन विकल्प की कार्यवाही पूर्ण की जा सकेगी। नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही वेबसाइट पर 20 अगस्त से 22 अगस्त 2023 की रात्रि 12:00 बजे तक की जा सकेगी। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य, राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया है कि संस्थान में रिक्त सीटों की व्यवसायवार स्थिति की सूचना सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करें।

विशेष सचिव ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वेबसाइट पर बने लिंक “प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2023 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का आनॅलाइन Submission” पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि तथा वर्ग प्रविष्ट करनी होगी। तदोपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र में प्रवेश हेतु इच्छित संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं। पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तुत किये गये विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आंवटन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा।

SHARE
Previous articleDoctor
Next articleजितिन
News Destiny of Nation ( News DON)

LEAVE A REPLY