ज्यादा वक्त लेकर एयरपोर्ट पहुंचे

0
58

*लखनऊ-*

एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें।

एयरपोर्ट के लिए जा रहे हैं तो अतिरिक्त समय लेकर निकलें।

सुरक्षा जांच का दायरा स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए बढ़ा दिया गया है।

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के अधिकारियों ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन के साथ सुरक्षा संबंधित एवीएसईसी बैठक में जांच संबंधित नियमों की जानकारी दी।

बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए देश के सभी एयरपोर्ट हाईअलर्ट पर हैं।

ऐसे में टर्मिनल के बाहरी क्षेत्र में वाहनों की जांच की जा रही है।

टर्मिनल प्रवेश गेट पर सघनता से जांच हो रही है।

इसके बाद बोर्डिंग एरिया जांच के बाद भी विमान में चढ़ने से पूर्व यात्रियों की एसएलपीसी यानी सेकंडरी लेडर प्वाइंट चेकिंग की जा रही है।

सामान्य दिनों में एसएलपीसी रैंडम आधार पर 10 फीसदी यात्रियों की होती है।

हाई अलर्ट की स्थिति में इसे 100 फीसदी कर दिया गया है, इसलिए एयरपोर्ट के लिए निकलते समय ध्यान रहे कि 10 से 15 मिनट अतिरिक्त लेकर चलें।

एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र में सीआईएसएफ की टुकड़ियां, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ पेट्रोलिंग कर रही हैं।

एयरपोर्ट पर विजिटर पास और एंट्री टिकट पर भी 20 अगस्त तक रोक लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY