पत्र सूचना शाखा
*(मुख्य सचिव मीडिया कैम्प)*
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0
*मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए कार्य कर रहे 10 सेक्टोरियल हेड्स एवं डेलाइट के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित*
*दिनांक: 03 दिसम्बर, 2022*
*लखनऊ:* मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए कार्य कर रहे 10 सेक्टोरियल हेड्स एवं डेलाइट के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सेक्टर प्रभारियों ने अपने संबंधित क्षेत्रों में प्राप्त प्रगति की स्थिति और उनके प्रारंभिक निष्कर्षों को प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव ने टीम द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि तेज गति और उच्च स्तर के विकास को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना और रोडमैप बनाने की दिशा में अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
उन्होंने मल्टी-फंक्शनल टीम बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य ने 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का साहसिक लक्ष्य लिया है और इस विशाल लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लीग से हटकर कार्य करने की जरूरत है। सभी सेक्टोरियल हेड्स डेलाइट के प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुये अर्थव्यवस्था को गति देने का कार्य करें।
बैठक में मुख्यमंत्री जी के सलाहकार श्री अवनीश कुमार अवस्थी, मुख्यमंत्री जी के शिक्षा सलाहकार प्रो0 डी0पी0 सिंह, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव खेलकूद श्री नवनीत कुमार सहगल, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ0 देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव आवास श्री नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव नियोजन श्री आलोक कुमार, कमिश्नर लखनऊ एवं सचिव खनन सुश्री रोशन जैकब सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे, जिन्हें इस अभ्यास के विभिन्न पहलुओं के लिए सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।
———–