CM

0
146

मुख्यमंत्री कल करेंगे रामायण मेला का उद्घाटन, निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा

अयोध्या।‌ भ्रमण एवं अयोध्या विजन के अन्तर्गत विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा आज अयोध्या विजन के अन्तर्गत तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास के सम्बंध में आयुक्त सभागार में बैठक आहुत की जायेगी, जिसमें सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।अयोध्या विजन के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा रामपथ (सहादतगंज से नयाघाट), भक्तिपथ (श्रृंगारघाट से हनुमानगढ़ी होते हुये रामजन्मभूमि तक) व जन्मभूमि पथ (सुग्रीव किला से होते हुये श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक) मार्ग की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी कार्य चल रहे है उन्हें समय से पूरा किया जाय। सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर/अधिशाषी अभियन्तागण प्रतिदिन कितने मैनपाॅवर की आवश्यकता है और कितने मैनपाॅवर कार्य कर रहे है, इसकी समीक्षा नियमित करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी (एल0ए0) प्रभाकांत अवस्थी, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण सचिव सत्येन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी, सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाषी अभियन्तागण सहित सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

SHARE
Previous articleHBTU
Next articleAyodhya
News Destiny of Nation ( News DON)

LEAVE A REPLY