लखनऊ
आगामी दुर्गा पूजा, नवरात्रि व दशहरा के दृष्टिगत आज ऐशबाग रामलीला मैदान में ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया द्वारा की गई महत्वपूर्ण बैठक
ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हमे अपने अंदर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को आत्मसात करना है और इसी प्रकार प्रशासनिक व्यवस्थाओ में भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शो को अपनाते हुए सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करनी है भव्य आयोजनों के दृष्टिगत जगह जगह पर अग्नि व्यवस्था से सम्बंधित व्यवस्थाए सुनिश्चित कराई जाए आगामी आयोजित होने वाली रामलीलाओं में सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाओं में भी किसी प्रकार की कोई कमी न रहने दी जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि राम लीला स्थलों पर पुलिस बल एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजनों के समय सुचारू रूप से यातायात के आवागमन के लिए पर्याप्त व्यवस्थाए की जा रही है शांति व्यवस्था भंग करने वालो पर कड़ी निगरानी की जाएगी। जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है यातायात के आवागमन के लिए जनता से सहयोग की अपेक्षा की गई।
बैठक में DCP वेस्ट, ACP बाजार खाला, नगर निगम, विधुत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व दुर्गा पूजा व रामलीला समितियों के आयोजक उपस्थित थे ।