AMU Old Boys

0
168
INDIA - SEPTEMBER 09: View of the Aligarh Muslim University Campus in Uttar Pradesh, India (Photo by Hemant Chawla/The India Today Group/Getty Images)

प्रेस विज्ञप्ति
*आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन लखनऊ की ओर से काईन्ड अस्पताल दुबग्गा के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर दुबग्गा मंडी के समीप आयोजित किया गया| शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं के.जी.एम.यू के प्रोफेसर शकील अहमद किदवई तथा आफ़ताब अहमद खान , पूर्व आई.जी. केन्द्रीय सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से फ़ीता काट कर किया| डॉ शकील किदवई ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य इंसान की सब से क़ीमती चीज़ है अतः इसे सब से अधिक प्राथमिकता देना चाहिए, यदि स्वास्थ्य बिगड़ जाए तो इंसान कोई भी बौद्धिक काम करने में असफल रहेगा| उन्होंने प्रधानमंत्री की वर्ष 2025 तक देश से टी बी की समाप्ति की योजना का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में सभी नागरिकों विशेष रूप से चिकित्सकों एवं ग़ैर सरकारी संस्थाओं को आगे बढ़ कर सरकार का सहयोग करना चाहिए|
आफ़ताब अहमद खान ने ए एम यू ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाना चाहिए ताकि जनमानस इस से लाभान्वित हो सकें।
डॉ शारिक़ हबीब ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त सलाह के अतिरिक्त शुगर, हार्ट (ईसीजी) और नसों की निशुल्क जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा दवा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी|
एसोसिएशन की संयुक्त सचिव शहला हक़ ने सभी उपस्थित लोगों एवं चिकित्सकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कैम्प की सुविधाएं समस्त नागरिकों को निशुल्क उपलब्ध हैं। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में डॉ शारिक़ हबीब, डॉ दौलतुन्निसा , डॉ फ़ुरक़ान, डॉ अमान और डॉ सायमा शामिल थे। समाचार लिखे जाने तक लगभग २०० महिलाओं एवं पुरुषों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जा चुका था।
इस अवसर पर एसोसिएशन के मानद सचिव एस एम शोएब, अनवर हबीब अल्वी, शाज़िया फ़ारूक़ी, माधव सक्सेना,रेहान मसूद सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

एस एम शोएब
मानद सचिव
ए एम यू ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन लखनऊ
9415028809

LEAVE A REPLY