नाइक के ठिकानों पर एन आई ए की छापेमारी

2
639

हर मुसलमान को आतंकी होना चाहिए जैसे कट्टरवादी बयान देने वाले तथाकथित इस्लामी धर्मगुरु के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए ने शनिवार को जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ दर्ज एक मामले में 10 स्थानों पर छापे मारी की| इस दौरान एनआईए ने सभी कागजातों को सीलबंद करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है| छापे मारी वाली जगहों पर एजेंसी के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में मुंबई पुलिस भी उपस्थित रही| एनआईए ने नाइक, आईआरएफ और अन्य के नाम आतंकवाद रोधी कानून अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट (यूएपीए) के अंतर्गत एक दर्ज प्राथमिकी दर्ज की है|  बताया जा रहा है कि नाइक भारत से बाहर है| सूत्रों की माने तो पूछताछ के लिए नाइक को भारत बुलाया जा सकता है| हाल ही में सरकार ने नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पांच साल का बैन लगा दिया था| नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन उस वक्त घेरे में आ गई थी जब बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकी ने जाकिर नाइक के भाषणों का हवाला दिया था|

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY