धर्म कोई भी हो वो संदेश तो प्रेम और सौहार्द का ही देता है : श्रेयांश

बैठक में सभी धर्म के लोगों ने अपने अपने विचार रखे जिसका एक ही उद्देशय था कि धर्म या मजहब चाहे कोई भी हो वह मानवता और एकता का संदेश देता है। कार्यक्रम में आये मौलाना अतहर रजा एवं अशफाक ने अपने धर्म के अनुसार मानवता का संदेश दिया

0
504

लखनऊ / बहराइच । डायोसोशीयन सोशल वर्क सोसाइटी  एद्करिटास ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में बहराइच के मिहिपुरवा ब्लाक में संवाद परियोजना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी अधिकारियों, राजनीतिक और धार्मिक नेताओं, समान विचारधारा वाले संगठनों, के साथ बैठक की गयी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में शान्ति व्यस्था के साथ ही साथ आपसी भाईचारा एंव सौहार्द का संदेश देना रहा।

बैठक में सभी धर्म के लोगों ने अपने अपने विचार रखे जिसका एक ही उद्देशय था कि धर्म या मजहब चाहे कोई भी हो वह मानवता और एकता का संदेश देता है। कार्यक्रम में आये मौलाना अतहर रजा एवं अशफाक ने अपने धर्म के अनुसार मानवता का संदेश दिया वही। डा. दीपक ने भी लोगो को‌ मानवता को धर्म मानने की सलाह दी।

कार्यक्रम के मुख्त वक्ता श्रेयांश यशस्वी ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगो को एकता का संदेश दिया उन्होंने हमारे ब्यूरो चीफ अवधेश वर्मा से कहा कि सभी धर्म हमें मिल जुलकर रहना सीखाता है कोई भी धर्म या मजहब आपस में बैर करना नहीं सीखाता है इसलिए हमें अमन और भाईचारे के साथ रहना चाहिए।

संवाद परियोजना समन्वयक रजनी ने सभी को धन्यवाद् ज्ञपित किया साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परियोजना स्टाफ श्रीमती सुनीता , इमरान अंसारी और संदीप जॉन तथा सभी शांति मित्रों का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम प्रधानों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू देवी, सुनीता, इमरान अंसारी आदि लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY