लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । विधानसभा चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी मुख्यालय में जनसमूह को संबोधित किया उन्होंने कहा आज पूरे देश के अंदर उत्तराखंड मणिपुर और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी के विकास और सुशासन को एक बार फिर से जनता जनार्दन में अपना आशीर्वाद दिया है मैं इस अवसर पर सबसे पहले प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का गृह मंत्री रक्षा मंत्री और अपने सभी नेताओं का इधर से अभिनंदन करता हूं उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ चार राज्यों में सरकार सरकार लाने में सफल रही है ।
योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश एवं पूरे देश में आज भारतीय जनता पार्टी व उनके सहयोगी दल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।
7 चरणों में यूपी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई आज मतगणना के बारे में तमाम प्रकार के हमर प्रचार प्रसार पिछले दो-तीन दिनों से चलाए जा रहे थे उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन की ताकत ने उसमें प्रचार को दरकिनार करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी बहुमत से विजई बनाया है आप सबको भारत निर्वाचन आयोग को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हृदय से धन्यवाद चुनाव से जुड़े हुए सभी कार्मिकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं के बावजूद शांतिपूर्ण तरीके से अपना सहयोग दिया।
उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में सुशासन की स्थापना के लिए किए जाने वाले हर एक प्रयास में प्रधानमंत्री का सहयोग सदैव प्रदान होता रहा है आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी नेताओं प्रचंड बहुमत उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में प्राप्त हुआ है प्रदेश की 25 करोड़ जनता का यह आशीर्वाद है आम जनमानस की आकांक्षाओं सबका साथ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब के प्रयास से अंगीकार करते हुए निरंतर आगे बढ़ाना होगा आपने देखा होगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 5 वर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश के अंदर सुरक्षा का जो माहौल दिया उत्तर प्रदेश की आत्मा को मजबूती प्रदान किया परिवारवाद को तिलांजलि देते हुए यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की है।