बसंत पंचमी आई, ज्ञान का उजाला लाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी शनिवार को वसंत ऋतु के आगमन के मौके पर ‘सरस्वती पूजा’ और ‘बसंत पंचमी’ के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी। राष्ट्रपति कोविंद ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘मैं कामना करता हूं कि वसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लाए और विद्या की देवी सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से रोशन करें।’

0
494

लखनऊ / दिल्ली । पूरे देश में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ वसंत पंचमी मनाई जा रही है। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन ज्ञान की देवी मॉ सरस्वती की सफेद या पीले वस्त्र, पीले फूल, पीले रंग के पकवानों का भोग अर्पित किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए। उन्होंने ट्वीट किया, सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, सुनहु सरस्वती मातु।

राम सागर अधम को, आश्रय तू ही देदातु। 

आपको बता दें भारत में कई जगह पर देवी सरस्वती के मंदिर हैं लेकिन तेलंगाना का एक मंदिर पूरे देश में मशहूर है. ज्ञान सरस्वती मंदिर (Gnana Saraswati Temple) तेलंगाना के बसार इलाके में है। यह जगह निर्मल जिले के अंतर्गत आती है। दक्षिण भारत में इस मंदिर की मान्यता इतनी ज्यादा है कि लोग यहां पर अपने बच्चों का ‘अक्षर अभ्यासम्’ संस्कार करवाने आते हैं।

सर्दी के प्रस्थान और गर्मी के आगमन के बीच पीले-पीले फूलों से पीलामय हुई धरती बसंत ऋतु की परिचायक है। जिसमें विध्यार्थी जीवन का सबसे बड़ा पर्व बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी शनिवार को वसंत ऋतु के आगमन के मौके पर ‘सरस्वती पूजा’ और ‘बसंत पंचमी’ के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी। राष्ट्रपति कोविंद ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘मैं कामना करता हूं कि वसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लाए और विद्या की देवी सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से रोशन करें।’ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर कहा, ‘बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई।

LEAVE A REPLY