बजट 2022 : सरकार ने ऐतिहासिक जबकि विपक्ष ने जुमला बजट बताया

वित्त मंत्री के अनुसार, 25 हजार किलोमीटर के हाइवे बनाए जाएंगे। सहकारी संस्थाओं का टैक्स घटाकर 15 फीसदी करने की घोषणा की गई। कॉरपोरेट टैक्स में बदलाव करते हुए इसे 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया। बजट 2022 में एलान किया गया कि 2 लाख आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया जाएगा।

0
547

लखनऊ /दिल्ली । केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार चौथी बार एनडीए 2 का केंद्रीय बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि इस साल देश में 60 लाख नई नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी जबकि 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी सीधे किसानों के खाते में भेजी जाएगी। डाकघरों में एटीएम सुविधा दी जाएगी, पोस्ट ऑफिस में डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी। आईटीआर में गड़बड़ी सुधारने के लिए करदाताओं को 2 साल का समय दिया गया। पीएम गतिशक्ति परियाजोना को तीन सालों में आगे बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 80 लाख नए मकान बनाए जाएंगे, इस पर 48 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत रेलें अगले तीन सालों में चलाई जाएंगी। साल 2022 में 5जी सेवा की शुरुआत होने की घोषणा की गई। गंगा किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।

बजट में बताया गया है कि रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस साल अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी। एक महत्वपूर्ण प्रावधान में कहा गया कि 1486 अनुपयोगी क़ानूनों को खत्म किए जाने का एलान किया गया।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी का टैक्स देना होगा। इस साल से चिप लगे ई-पासपोर्ट मुहैया होंगे। राज्य कर्मचारी एनपीएस में 14 फीसदी अंश दे सकेंगे।वहीं सेस की जगह नया कानून लाए जाने का एलान किया गया। एक ऐलान ये भी हुआ कि पीपीपी मॉडल के जरिए रेलवे गुड्स सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।

शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन के तहत 1 से 12वीं तक की पढ़ाई क्षेत्रीय भाषा में होगी। जबकि रक्षा में अनुसंधान के लिए 25% बजट, उत्पादन का आयात कम करेंगे।

वित्त मंत्री के अनुसार, 25 हजार किलोमीटर के हाइवे बनाए जाएंगे। सहकारी संस्थाओं का टैक्स घटाकर 15 फीसदी करने की घोषणा की गई। कॉरपोरेट टैक्स में बदलाव करते हुए इसे 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया। बजट 2022 में एलान किया गया कि 2 लाख आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया जाएगा।

विपक्ष के नेता और लखनऊ पूर्व से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने न्यूज डॉन के रिपोर्टर्स प्रिंस और विकास टम्टा से बात करते हुए कहा कि यह बजट जुमला बजट है।

LEAVE A REPLY