500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को रखने पर मिलेगी सजा |

0
320

नई दिल्लीः अब मोदी सरकार ने पुराने 500 और हजार के नोटों पर फरमान जारी कर दिया हैं आज ही मोदी कैबिनेट ने नया अध्यादेश पास किया है जिसके अनुसार 500 और 1000 के नोटों को 10 की संख्या से ज्यादा रखने पर सजा का प्रावधान किया गया है|अगर कोई ऐसा करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कामद उठाया जायेगा| अपको बता दें कि सरकार ने यह प्रावधान किया है कि किसी के पास 500 और 1000 के 10 से ज्यादा नोट न रहें, साथ ही पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर को समाप्त हो रही है, हालांकि इसके बाद भी 31 मार्च 2017 तक आरबीआई के काउंटरों पर पुराने नोटों को सीधे जमा कराया जा सकता है|
उसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अध्यादेश के अनुसार नियम का उल्लंघन करने पर 50000 रुपये का आर्थिक दंड या जब्त राशि का पांच गुना, जो भी ज्यादा होगा, जुर्माने के तौर पर देना होगा| नगरीय मजिस्ट्रेट इस कानून से जुड़े उल्लंघन के मामलों की सुनवाई करेगा|और 30 दिसंबर के बाद, पुराने नोट सीधे तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक में जमा किये जायेंगे , रियायत की सीमा बाद में तय की जाएगी|

LEAVE A REPLY