इस्लामाबाद (पाकिस्तान) : इमरान खान की सरकार ने फैसला किया हैकि देश भर में दशकों से बंद पड़े हुए मंदिर को बहाल किया जाएगा जिस के लिए पाकिस्तान का अल्पसंख्यक समुदाय काफी समय से मांग कर रहा था। दरअसल विभाजन के बाद हिन्दुओं के कई परिवार पाकिस्तान छोड़ कर भारत आ गए थे और वहां उनके बनाये मंदिरों का कोई पुरसाहाल न था कुछ मंदिरों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया और कुछ मंदिरों के अहाते में स्कूल खोल दिया गया।

अब पाकिस्तान सरकार ने ये फैसला किया है कि उन मंदिरों को उनकी प्राचीन अवस्था में लाकर उन्हें हिन्दुओं को सौंप दिया जायेगा ग़ौर तलब है कि पाकिस्तान के शहर पेशावर में एक हजार साल पुराना मंदिर है 1992 के बाबरी मस्जिद राम जन्म भूमि विवाद के चलते कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर हमला करने की कोशिश की की थी जिसके चलते वो मंदिर बंद कर दिया गया था लेकिन अब सरकार के इस निर्णय से वहां के 408 मंदिरों के पुनरुद्धार का मार्ग प्रशस्त हो गया है ।
-Team DON
this is obviously journalism….good