3600 करोड़ घोटाला करने वाले त्यागी को मिली जमानत

0
589

नई दिल्लीः आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला करने वाले आरोपी पूर्व वायु सेना चीफ एसपी त्यागी की जमानत मिल गई| त्यागी ने करीबन 3600 करोड़ के वीवीआईपी होलिकॉप्टर डील घोटाला किया था जिसकी वजह से उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया था|

इससे पहले 14 दिसंबर तक एसपी त्यागी समेत तीन को सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया था| सीबीआई का  कहना है कि फरवरी 2005 में फिनमेकेनिका के जनरल मैनेजर(जीएम) भारत आए थे और एसपी त्यागी से मुलाकात भी की थी|

वहीं जांच एजेंसी का आरोप है कि एसपी त्यागी ने 1 जनवरी 2005 को वायु सेना अध्यक्ष बनने के बाद हेलीकॉप्टर खरीद के मानकों में फेरबदल करवाया था और इसी के बाद फिनमेकेनिका इस रक्षा सौदे के लिये बोली लगाने की अधिकारी बन गई थी | सीबीआई ने बताया कि हेलीकॉप्टर सौदे के लिये ऊंचाई के मानकों को घटाकर 6000 मीटर से 45 सौ मीटर कर दिया गया था। जबकि इससे पहले वायु सेना 6000 मीटर तक उड़ान करने की क्षमता को मानक मानकर सौदा करना चाहती थी।

LEAVE A REPLY