POK के लांचिंग पैड से 200 आतंकी घुसबैठ की ताक पर

0
462

जम्मू: लगातार हो रहे हमले की वजह से सीमा पर सुरक्षा और भी बढ़ा दी गयी है साथ ही यह भी खबर आ रही है कि अखनूर के करीब पलावलां सेक्टर में एलओसी के करीब हुए हमले के बाद बैट हमले की आशंका बढ़ी है। जबकि आमतौर पर फिदायीन हमले में आतंकी मौके पर जमकर अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं लेकिन इस बार हमलावरों ने हिट एंड रन की नीति पर अमल किया। बैट हमले में आतंकियों और पाकिस्तानी सेना की संयुक्त टीम यही रणनीति अपनाती रही है। और यही वजह है कि सीमा के सभी क्षेत्र में इस समय कुछ भी ठीक नही चल रहा है| पीओके के डेढ़ दर्जन से अधिक लांचिंग पैड पर 200 आतंकी अब भी घुसपैठ की ताक में हैं लिहाजा सुरक्षा बलों के सामने एक नई चुनौती आ खड़ी हुईं हैं।

LEAVE A REPLY