जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी बेस पर आतंकी हमले के बाद से देशके लोगों के साथ-साथ सुरक्षाबलों में गहरा आक्रोश है. पश्चिमी सीमा परपाकिस्तान से लगती सीमा पर तैनात बीएसएफ में भी इस उरी हमले को लेकर गुस्सानजर आ रहा है. जोधपुर के मण्डोर क्षेत्र में स्थित बीएसएफ मुख्यालय केसभागार में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीमा पर सुरक्षाइंतजामों को और दुरुस्त करने के उपायों पर चर्चा हुई.
बीएसएफ के आईजी बी आर मेघवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीएसएफ के कई बड़ेअधिकारी मौजूद थे schau jetzt hier. आतंकी हमले के बाद देश की जनता के गुस्से के सवाल परमेघवाल ने कहा कि पाकिस्तान के रोज-रोज के इस छद्म युद्ध को खत्म करने केलिए एक बार आर-पार की लड़ाई हो जानी चाहिए और यह देश के हित में रहेगा.
मेघवालने कहा यह हम सभी के लिए विपत्ति का समय है और इस मौके पर सटीक और कड़ीकार्रवाई करनी चाहिए. बीएसएफ सीमा से सटे छोटे गांवों में यदि जरूरत पड़ी तोसर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान राजस्थान की सीमा में लगातार प्रयास कर रहा है और राजस्थान में सफल नहीं हो पाया और आगे भी सफल नहीं हो पाएगा.
http://pizzagatewiki.com/index.php/Having_A_Provocative_Tratamento_Queda_Cabelo_Masculino_Works_Only_Under_These_Conditions