नई दिल्ली: व्यवसायी विजय माल्या ने राजनीतिक अंदाज में बयान बाजी करते नजर आ रहे है| जिसने बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपया का गमन कर लिया और इन आरोपों से घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या ने अब वह राजनीतिक पार्टियों पर दोष लगा रहा है कि पूर्व की यूपीए और मौजूदा एनडीए सरकार के बीच वह फुटबाल बनकर रह गए हैं।
माल्या ने कहा कि फुटबाल के इस मैच में कोई रेफरी भी नहीं है और इसका खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ रहा है| उसने शुक्रवार सुबह ट्विट कर कहा कि सीबीआई ने उनके खिलाफ जांच के दौरान कुछ खास ईमेल ही लीक किए जिनसे मीडिया और लोगों के सामने उनकी छवि खराब हो गई। माल्या ने कहा सीबीआई के आरोपों पर मैं हैरान हूं। पुलिस और सीबीआई को क्या बिजनेश और इकोनॉमी की परख है। मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया भी उनके मद्दे को एक मैदान बनाकर उन्हें फुटबाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है।