नई दिल्लीः जहां केंद्र सरकार के फैसले के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियों में उठा पटक चल रही है, वहीँ कांग्रेस की चुनावी यात्रा में भी काफी दिक्क़तें आ रहीं हैं, यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के यूपी कोर ग्रुप की शुक्रवार को बैठक बुलाई, जिसमें मुख्य रूप से प्रियंका गाँधी की उपस्थिति देखी गई। 27 सालों से यूपी में कांग्रेस का हाल तो सभी जानतें हैं, ऐसे में यू पी में जगह बनाने के लिए कांग्रेस की बैठक होना तो लाज़मी है। वहीं उत्तर प्रदेश में पी. के. पर तू तू मैं मैं जारी है, अगर शीला दीक्षित की मानें तो यूपी में प्रियंका वाड्रा के आने से यूपी में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी, हालांकि, वो कब आएंगी ये फ़ैसला वो खुद करेंगी, लेकिन सियासी समीकरण में कांग्रेस के प्रचार अभियान की गति धीमी ज़रूर नजर आ रही है।