सरकार को घेरने के लिए तैयार……. कांग्रेस

0
315
नई दिल्लीः कल से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र के लिए कांग्रेस नेताओं ने आज से ही शुरू कर दी है, चर्चा । पार्टी विमुद्रीकरण तथा अन्य मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में सरकार को घेरने के लिए तैयार हो चुकी है, सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक के दौरान शीर्ष नेताओं की राय थी, कि विमुद्रीकरण के मुद्दे और इसकी शुरूआत से पहले भाजपा को इसके कथित लीक होने के बारे में संसद के दोनों सदनों में सवाल उठाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पार्टी के एक वरिष्ठ कांग्रेस ने विमुद्रीकरण, लक्षित हमलों तथा पाकिस्तान के प्रति सरकार की नीतियों सहित विभिन्न मुद्दों पर कार्य स्थगन प्रस्ताव, अल्पकालिक चर्चा एवं ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के लिए नोटिस भी दी गई हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस ‘वन रैंक वन पेंशन’, जम्मू कश्मीर की स्थिति, किसानों की हालत एवं रेलवे तथा केंद्रीय बजट के विलय जैसे मुद्दों पर चर्चा का विषय रखा गया है, बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकाजरुन खड़गे, आनंद शर्मा, जयराम रमेश और सत्यव्रत चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY