शिवपाल यादव की अखिलेश सरकार को चुनौती

0
457

इटावा: उत्तर प्रदेश में सपा सरकार का माहौल अब भी ठीक नहीं हुआ है, चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश में कुछ भी ठीक नहीं है और जब शिवपाल यादव ने 11 मार्च को नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है, और इटावा में उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सरकार बनाकर दिखाने की चुनौती दे दी है| उन्होंने कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन पर भी उंगलियाँ उठायी है, उनका कहना था कि राज्य में कांग्रेस की 4 सीटें जीतने की हैसियत भी नहीं है, ऐसे में पार्टी को 105 देने से पार्टी कार्यकर्ता हताश होंगे | उन्होंने कहा कि वो 19 फरवरी के बाद ऐसी सीटों पर प्रचार करेंगे जहां से मुलायम सिंह यादव के समर्थक चुनाव लड़ रहे हैं, शिवपाल यादव ने दोहराया कि वो नेताजी का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते और मरते दम तक उनका साथ निभाएंगे| उन्होंने  मुख्यमंत्री को इशारों ही इशारों में निशाने पर लेते हुए कहा कि नेताजी की वजह से अपना वजूद बताने वाले ही आज उन्हें अपमानित कर रहे हैं, शिवपाल यादव का कहना था कि उन्होंने अखिलेश यादव से कहा था कि भले ही उन्हें चुनाव ना लड़वाया जाए लेकिन मुलायम सिंह यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने दिया जाए, लेकिन अखिलेश यादव ने उनकी बात नहीं मानी|

LEAVE A REPLY