लाखों रुपए के नोट बहाने वाला युवक पकड़ा गया

0
503

देहरादून: पुराने नोट को कहा ले जाये चलो इसे गंगा में बहायें…………..  शायद यही सोचकर एक युवक ने लाख रुपये लेकर चल दिया गंगा में बहाने के लिए और वहीं पकड़ा गया यह युवक| लाखो के नोट बहाते हुए जब लोगों ने देखा तो उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, ग्फिलाहाल्क पुलिस इस युवक से सवाल जवाब करने में लगी हुई है | स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिद्वार के विष्णुघाट में गंगा नदी पर अरविंद निवासी हरिद्वार पैसे नदी में बहा रहा था। आपको बता दें कि  इस युवक के पास से साढ़े चार लाख रुपए बरामद हुए। बताया गया कि युवक 25 हजार रुपए नदी में बहा चुका था। वह भी बरामद किए जा चुके हैं। अरविंद गंगा नदी में से पैसे बटोरने का काम करता है, लेकिन सवाल यह है कि उसके पास इतने पैसे ए कहा से फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग की टीम इस पड़ताल में जुट गई है। और जांच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY