लखनऊ – नवभारत पत्रकार ऐसोसिएशन के तत्वाधान में संभल में सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मुख्य संपादक सुरेश चव्हानके. को रिपोर्टिंग से रोकने एवं संभल में पैर रखने पर पैर काटने की धमकी के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष शिव कृपाल मिश्रा के नेतृत्व में गाँधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया गया साथ ही मांग की गयी कि ऐसे आतंकी ऐलान करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाय और पत्रकारों को उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाय |
आपको बताते चलें कि समाचार चैनल सुदर्शन के चीफ एडिटर सुरेश चोव्हान के. को पूर्व सांसद सफिकुरहमान बर्क एवं जिला कांग्रेस महासचिव इतरत हुसैन बाबर जो इमाम भी हैं के द्वारा दी गयी धमकी कि यदि चैनल के सम्पादक संभल में कदम रखा तो वह अपने पैरों पर नहीं जा सकेंगे उनके हाथ पैर तोड़ दिया जायेगा और सर काट दिया जायेगा |
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शिव कृपाल मिश्रा ने कहा कि देश का एक संविधान है और कानून का राज है | ऐसे में इस तरह के ऐलान उनकी मानसिकता को प्रदर्शित करता है कि वे न तो संविधान को मानते हैं और न ही देश के कानून को |जब संभल में 10 तारीख को सुदर्शन न्यूज़ के संपादक सुरेश चव्हानके. के खिलाफ एफ.आइ.आर.दर्ज हो चुकी थी तो कानून अपना काम जरुर करता |इस देश के कानून में आस्था रखते हुए इस बात का इन दोनों नेताओं को इंतजार करना चाहिए था न कि इस तरह के आतंकी ऐलान कर तुच्क्ष राजनिति करनी चाहिए थी | ऐसोसिएशन का विरोध सिर्फ इसके लिए है कि किसी भी पत्रकार को कवरेज करने के नाम पर अथवा भारत के किसी भी नागरिक को इस तरह की धमकी न दी जाय | कानून का राज स्थापित है यह बात उन नेताओ को भली-भांति जान लेनी चाहिए |
राष्ट्रीय प्रवक्ता अजीत सिंह ने कहा कि भारत के लोकतत्र में ऐसी धमकी बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है | इन दोनों नेताओं के द्वारा किसी पत्रकार के लिए ऐसे आतंकी ऐलान समाज में नफरत फैलाने वाले व् अराजकता पैदा करने वाले है, और सोचने वाले हैं कि जब एक जानेमाने पत्रकार को सच कहने पर धमकी दी जा सकती है तो आम आदमी व् आम पत्रकार के साथ तो कुछ भी हो सकता है |
इस विरोध प्रदर्शन में साथ देने वाले मुख्य रूप से डा . एस पी सिंह , अमर कृष्ण मिश्र , जीतेन्द्र झा , श्री कान्त यादव , बृजेश पाण्डेय , राजेश यादव , आर के मिश्र , जे पी सिंह गहलोत , अजीत सिंह हमराह , आशुतोष ओझा , आशीष ओझा डा . राजेश शुक्ल , सुरेन्द्र सिंह चौहान , मनोज यादव , अनुपम पाण्डेय , रामचरण , सनी वैश्य , राकेश सिंह , के सी सर , मिएराज ,सलभ जायसवाल ,संजय सैनी ,संजय मिश्र ,श्याम राज , संदीप शुक्ल , धर्मेन्द्र सिंह ,आवारा नवीन सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी ,सदस्य एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे | विरोध प्रदर्शन का संचालन प्रदेश महासचिव विवेक कुमार राय ने किया |