रूस ने हद पार की है ……ओबामा

0
339

अमेरिका: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आरोप लगाया है कि रूस ने अपनी मर्यादायों का उलंघन किया है, जिसके कारण हिलेरी को हार का सामना करना पड़ा| उन्होंने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन की संलिप्तता की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि जो खुफिया रिपोर्टें मैंने देखी हैं उनसे उनके इस आकलन में मेरा बहुत विश्वास हुआ है कि रूसियों ने साइबर हमले किए हैं, रूस में व्लादिमीर पुतिन के बगैर कुछ नहीं हो सकता| तथा यह भी बताया कि ‘उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के उन ई-मेल को हैक किया जिनमे कुछ आम बातें थी, उनमें से कुछ बुरा व असहज भी था क्योंकि मुझे संदेह है कि अगर हम में से किसी का ई-मेल हैक हुआ है तो उसमें कुछ अवैध या विवादस्पद न होने के बावजूद हम नहीं चाहेंगे कि वह अचानक समाचारपत्रों की सुर्खियां बनें या इसका प्रसारण हो, ओबामा ने रूस की जमकर आलोचना की और कहा कि रूस के पास तेल, गैस और हथियारों के अलावा ऐसा कुछ नहीं है जिसके दम पे वह कुछ उत्पाद कर सके | कुल मिलाकर ओबामा ने डोनाल्ड की जीत और हिलेरी की हार का जिमेदार रूस को बताया है|

LEAVE A REPLY