रिजर्व बैंक ने दी राहत की सांस, अब लोग निकाल पाएंगे 24000 से ज्यादा रकम।

0
327

नई दिल्लीः नोटबंदी के 21वें दिन रिजर्व बैंक ने जनता की मुश्किलों को कम करने की बात कही है, जहां पहले साप्ताहिक निकासी सीमा 24000 रुपये थी वहीं अब नए नियम के तहत यदि कोई 4000 के वैध करेंसी नोट  …. 2000, 500, 100, 50, 20, 10 या 5 रुपये जमा करता है तो उसकी साप्ताहिक निकासी सीमा मौजूदा 24000 रुपये में और 4000 बढ़ा दिए हैं। और तो और छोटे कारोबारियों के चालू खाते में साप्ताहिक निकासी सीमा 50000 रुपये होगी। रिजर्व बैंक ने बताया कि पैसे डिपोजिट न किए जाने से करेंसी नोटों के सर्कुलेशन पर असर पड़ रहा है। इसलिए इस मुद्दे पर सोच-विचार करने के बाद मौजूदा वैध नोटों में डिपोजिट की मौजूदा निकासी सीमा को बढ़ाने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि यह  फैसला 26 नवंबर, 2016 तथा इसके बाद के लिए लागू हो गया है। इस वक्त ज्यादातर इस तरह की निकासी के लिए 2000 और 500 के नोट जारी किए जाने हैं।

LEAVE A REPLY