रामविलास बोले- नीतीश से डर गए लालू, इसलिए कर रहे गुणगान

0
372

प्रधानमंत्री पद केदावेदार को लेकर जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने ही बयान पर सफाईदेते नजर आ रहे हैं, वहीं इस मामले को लेकर लालू प्रसाद पर विपक्ष के हमलेभी तेज हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने लालू प्रसाद परजमकर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार की डर से लालू प्रसाद उनकी गुणगान कररहे हैं.

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का कहना है कि लालू प्रसाद नीतीशकुमार से अंदर से डरे हुए हैं. इसलिए उनकी तारीफ में कसीदे गढ़े जा रहेहैं. पासवान ने कहा, ‘लालू प्रसाद को अंदर ही अंदर इस बात का डर सता रहा हैकि कहीं नीतीश कुमार उनके खिलाफ पुराने मामले को न खोल दे. शहाबुद्दीन के हश्र को देखकर लालू उनका गुणगान कर रहे हैं, ताकि उनके पुराने किए गए कारनामे दोबारा ना चर्चा में आ जाए.’

खत्म हो गई है लालू की नैतिकता
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने के लालू प्रसाद केबयान पर राम विलास पासवान ने लालू प्रसाद पर हमला बोला है. उन्होंने कहाकि कल तक नीतीश कुमार को सबसे खराब मुख्यमंत्री कहने वाले लालू प्रसाद कीनजर में नीतीश कुमारअच्छे कब से हो गए? लालू अब उस व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनाने चलेहैं, जो उनकी नजरों में कुछ दिन पहले तक सबसे खराब मुख्यमंत्री थे. आरजेडीप्रमुख की नैतिकता खत्म हो गई है.’

बयान पर लालू ने दी सफाई
वहीं, दूसरी ओर अपने बयानों में फंसते नजर आ रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद सफाई देने में लगे हैं. लालू ने कहा कि मीडिया वाले बेवजह इस बयान को तूलदेने में लगी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कब कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्रीबनने लायक नहीं है. राहुल गांधी को तो मीडिया ने ही बर्बाद कर दिया है.’

LEAVE A REPLY