राजधानी बना डेंगू का गढ़

0
310

नई दिल्लीः राजधानी में इस बार डेंगू का कहर जारी है, एमसीडी की ओर से जारी किए गए आंकड़ो के सामने आने पर इस बात खुलासा हुआ है कि इस वर्ष राजधानी दिल्ली में डेंगू के कारण 10 लोगों की जान गई है, पिछले हफ्ते तक मृतकों का आंकड़ा 6 तक सीमित था| मौसम भले ही बदल गया हो लेकिन डेंगू का असर कम नही हुआ है वह अभी भी वैसे का वैसा बना हुआ है|
एमसीडी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में डेंगू से 4 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 3 मृतक दिल्ली के थे तो वहीं एक अन्य राज्य का था, एमसीडी के अनुसार ये आकड़ा पिछले एक हफ्ते में और भी बढ़ गया है और अब डेंगू के 47 नए मामले और सामने आए हैं जिसके बाद डेंगू प्रभावितों की कुल संख्या 4384 तक पहुंच गई है, सबसे ज़्यादा मामले साउथ दिल्ली में हैं जहां 536 डेंगू के मरीज़ अब तक सामने आ चुके हैं| दिल्ली में डेंगू के अलावा अन्य बिमारियों ने भी अपना ढेरा जमाया हुआ है| जिसमे मलेरिया ने भी अपना खासा कहर ढाया है|

LEAVE A REPLY