ये मेरा तेरा क्या है और कुछ आता है?

0
462
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

संगरूर: पंजाब में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संगरूर में रैली को संबोधित करने के दौरान बदल पर बरसे राहुल गाँधी कहा कि गुरु नानक जी की सोच पर काम करेंगे, लेकिन आज वे बस मेरा-मेरा करते रहते हैं। उन्हें तेरा-तेरा तो करना आता ही नहीं। बादल कहते हैं सब मेरा है, तुम्हारा कुछ नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा-मेरा करने वाल जनता की सेवा कैसे करेगा? ऐसा इंसान लोगों के सपने कैसे पूरे करेगा? राहुल गांधी ने कहा कि पहले लोग रोडवेज की बसों में जाते थे, लेकिन अब बादल कहते हैं कि अगर आप को कहीं जाना है, तो बस हमारी होगी। राहुल ने बादल सरकार को किसानों के लिए मुसीबतों वाला बताते हुए कहा कि पंजाब में नशे और ड्रग्स के बिजनेस ने सब तहस नहस कर दिया है और यह बादलों की देन है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में शराब का कमिशन बादल परिवार को दिया जाता है, लेकिन मैं यहां झूठे वायदे करने नहीं आया हूं। जो कह रहा हूं, वह करके भी दिखाऊंगा। नशे का जड़ से खात्मा करुंगा। युवाओं के लिए रोजगार लेगर आऊंगा। किसानों के कर्ज माफ कराऊंगा। अमरिंदर सिंह के सीएम बनते ही ड्रग्स रोकने के लिए कड़ा कानून लाऊंगा।

LEAVE A REPLY