झांसी – मौजूदा शदी के सबसे बड़े माफिया और खूंखार गैंग के सूटर जिन्होने अपनी जिन्दगी मे अमीरी के सपने को साकार करने हेतु जुर्म की दुनिया मे कदम रखा और सबसे बड़ा जुर्म खून करना शुरू किया , अपनी जुर्म की दास्ताँ मे लगभग 143 खून करने बाले और 143 निर्मम हत्याओं का दोषी माफिया डान प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी , झांसी कारागार मे कैद है और यहीं से अपनी गैंग आपरेट करता है जिसको अचानक कल देर रात दिल का दौरा पड़ गया और फिर जेल मे हड़कंप मच गया |देर रात जिला कारागार मे माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को दिल का दौरा पड़ जाने से जिला प्रशाासन मे अफरा तफरी मच गयी तो वहीं वाहर से भारी पुलिस बल बुलवाकर जिलाधिकारी और आलाकमान की मौजूदगी मे मुन्ना बजरंगी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी | डॉक्टरों ने कहा कि मुन्ना बजरंगी का ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है। स्थिति सामान्य होने के बाद बजरंगी को वापस जेल में दाखिल करा दिया गया। आपको बता दें कि बजरंगी की पत्नी सीमा मडियाहूं से चुनाव लड़ रही थीं लेकिन वो चौथे स्थान पर रहीं। चर्चा यह है कि सूबे में बदलते हालात और पत्नी की पराजय के चलते बजरंगी का ब्लड प्रेशर बढ़ने लगा है।सबसे बड़ी बात कि मनोज सिन्हा का नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चलने वजह भी ऐसे और भी माफियाओं का ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है |