नई दिल्लीः भारत और पाक की गहराती शत्रुता को अब खत्म करने की बारी आ गयी है, अब हमें एक नई शुरुआत के लिए तैयार रहने की जरूरत हैं, इसके लिए आपस की बुराइयों और आलोचनाओं को खत्म करना होगा | ऐसा कहना है पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित का उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए ताकि सहयोगपूर्ण संबंधों को अचल राह पर बढ़ाया जा सकें तथा भारत के साथ व्यापक वार्ता के लिए पाकिस्तान के तैयार होने की बात करते हुए बासित ने कहा कि भारत की तरफ से संवाद की इच्छा नदारद है उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार के पास धर्य है और वह वार्ता बहाल करने के लिए इंतजार करने को तैयार है|
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमने अपने अस्तित्व के 70 साल बर्बाद किए हैं और अब समय आ गया है कि हम अपना मन बना लें कि हम क्या करना चाहते हैं, क्या हम यथास्थिति को बरकरार रखना चाहेंगे या हम अपने संबंधों में नयी शुरुआत करना चाहते हैं| साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ स्थायी शत्रुता के साथ नहीं रहना चाहता है, बासित ने कहा कि ताली बजाने के लिए दोनों हाथों की जरूरत है|