नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट में दिखा मोदी का असर उनका पूरा भाषण नोटबंदी पर ही केंद्रित रहा | बजट भाषण में दर्जनों बार नोटबंदी का जिक्र किया, कभी उसके तात्कलिक फायदे गिनाए तो कभी दीर्घकालिक नतीजे अच्छे प्राप्त होने का भरोसा दिया|
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017-18 के लिए आम बजट पेश करते हुए घोषणा की कि बेघरों के लिए 2019 तक एक करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है, मई, 2018 तक देश के शत-प्रतिशत गांवों तक बिजली पहुंच जाएगी, इसके साथ ही वर्ष 2017-18 में मनरेगा के लिए 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है साथ ही उन्होंने 14 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों में महिला शक्ति केंद्रों के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 2017-18 में 2,814 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, वित्त मंत्री ने कहा कि 2019 तक एक करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला जाएगा और 50,000 ग्राम पंचायतों को भी गरीबी मुक्त किया जाएगा| वित्त मंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों का 600 जिलों तक विस्तार होगा और 100 अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र खोले जाएंगे, जिससे लोगों को विदेशों में नौकरी में मदद मिलेगी|
Avoid irritants: It is necessary to study which kind of perfumes or chemical substances irritate your pores and
skin and set off eczema flare-ups. https://www.facebook.com/EczemaVanishedReview