पत्रकारों के पेंशन हेतु सरकारी रवैया नकारात्मक क्यों : एनपीए

0
965

Lucknow -आज दिनांक 4 मार्च 2017 को नवभारत पत्रकार एसोसिएशन (एन. पी. ए.)  की बैठक प्रदेश कार्यालय सी-60 महानगर लखनऊ में संपन्न हुई | बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एन.के. सिंह उपस्थित रहे |बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एन.के. सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों को पत्रकार हित में आवाज उठाने और उनकी समस्याओं के निवारण के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया | बैठक ने राष्ट्रीय प्रवक्ता अजित सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज पत्रकारों की  कौम में विभाजन करो और राज करो की नीति के तहत राज्य की  नौकरशाही काम कर रही है | निश्चित रूप से यह राज्य सरकारों के इशारे पर किया जा रहा है | यदि हम ऐसे ही बड़े छोटे पत्रकारों के बीच बँटते रहे तो पत्रकारिता की  हालत आज जिस स्थिति में है उससे भी दयनीय हो जाएगी |   बैठक में मुख्य रूप से आज तीन मुद्दों पर चर्चा हुई | जिनमें से —

पहला मुद्दा जिला मान्यता प्राप्त पत्रकारों का सचिवालय में प्रवेश हेतु सौतेला व्यवहार क्यों ?

दूसरा मुद्दा सरकार द्वारा पत्रकारों को आवास आवंटन के लिए सरकार कि ढुलमुल नीति क्यों ?

 तीसरा मुद्दा पत्रकारों के पेंशन हेतु सरकारी रवैया नकारात्मक रहा | पूरे 5 वर्ष सरकार पत्राचार कर खानापूर्ति ही करती रही लेकिन परिणाम शून्य रहा | जिसके लिए आन्दोलन करने की नीति कैसे बने ?

बैठक का समापन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शिव कृपाल मिश्र ने कहा कि पत्रकारों के साथ जिस तरह समाजवादी सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है पत्रकारों की सहनशीलता को चुनौती दी है उसका परिणाम यह सरकार भुगतने के लिए तैयार रहे| उन्होंने कहा कि आगामी सरकार यदि पत्रकारों के हित के मुद्दों पर आते ही संजिदा न हुई तो पत्रकार सड़क से सदन तक आन्दोलन करने को बाध्य होंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे | बैठक में मार्च में होने वाले पत्रकारों के होली मिलन समारोह पर भी चर्चा हुई| बैठक में मुख्य रूप से श्रीकांत यादव ,जितेन्द्र झा ,मिश्राजी सुल्तानपुरी , जे पी सिंह गहलोत ,मिएराज, बृजेश पण्डे ,गोपाल श्रीवास्तव ,रंजीत राय,फतेहबहादुर सिंह, आर के मिश्र ,श्याम राज ,संदीप वर्मा सहित सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे | बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव विवेक राय ने किया |

 

LEAVE A REPLY