नगर निगम के संविदा कर्मिकों को मिलेगा ईपीएफऔर ईएसआई का लाभ

0
1129

लखनऊ, 4 फरवरी 2017। नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ की एक और महत्वपूर्ण मांग पर नगर आयुक्त उदय राज सिंह की मुहर लग गई है। इसके चलते नगर निगम में कार्यरत लगभग 4500 कर्मचारियों को जल्द ही ईपीएफ एवं ईएसआई का लाभ मिलने लगेंगा। यह जानकारी देते हुए नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा और महामंत्री रामअचल ने संयुकत रूप से बताया कि नगर आयुक्त उदय राज सिंह के निर्देश पर मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने समस्त विभागाध्यक्ष/ विभागीय अधिकारियों एवं समस्त प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्य को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ विभाग में कौन कौन सी कार्यदायी संस्था के अन्तर्गत कितने कर्मचारी ईपीएफ एवं ईएसआई की स्थिति सहित लेखा विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध कराये।

नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ की कार्यकारिणी समिति बैठक 4 फरवरी 2017 को संघ कार्यालय द्वितीय तल लालबाग लखनऊ में सम्पन्न हुई। संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा एवं महामंत्री राम अचल द्वारा कहा गया कि लम्बे समय से निगम प्रशासन स्तर पर लम्बित मांगों के सम्बंध में आज नगर आयुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था एवं नगर निगम द्वारा सीधे योजित संविदा कर्मिकों को ईपीएफ एवं ईएसआई की सुविधा उपलब्ध कराये जाने पर सहमति प्रदान की गई। इसके अलावा 54 चतुर्थ श्रेणी कर्मिकों को 25 द्वितीय श्रेणी लिपिक, दो राजस्व निरीक्षक को सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नय (एसीपी) का लाभ प्रदान किये जाने  के सम्बंध में निगम प्रषासन द्वारा कार्यालय ज्ञाप जारी किए जाने पर कार्यकारिणी ने निगम प्रषासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी कार्यरत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतन एवं पेंषन भी प्रतिमाह दिये जाने की मांग प्रषासन के समक्ष रखते हुए अन्य मांगों पर निस्तारण शीघ्र किये जाने की मांग रखी गई।

LEAVE A REPLY