धारावी और बांद्रा में आज से पानी कटौती

0
454
रिपोर्टर, मुंबई : वॉटर पाइपलाइन मरम्मत कार्य के चलते 8 और 9 नवंबर को धारावी, बांद्रा (पूर्व) में पानी सप्लाई बाधित रहेगी।
 बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार 8 नवंबर दोपहर 12 बजे से बुधवार 9 नवंबर दोपहर 12 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। इससे धारावी मेन रोड, गणेश मंदिर रोड, दिलीप कदम रोड, प्रेम नगर, नाईक नगर, जास्मिन मिल रोड, 90 फीट रोड, एम.जी. रोड, धारावी लूप रोड, कुंभारवाडा के अलावा बांद्रा टर्मिनस के हिस्से में सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में बीएमसी ने लोगों से अतिरिक्त पानी जमा कर रखने की अपील की है, ताकि उन्हें पानी के लिए दिक्कत न उठानी पड़े।

LEAVE A REPLY