तेज बहादुर का वीआरएस, बीएसएफ ने किया रद्द

0
362

नई दिल्ली: भारत की सुरक्षा में तैनात देश का सिपाही जब किसी बात से दुखी होता है तो क्या वह अपनी बात किसी से कह भी नही सकता, सवाल यह नही कि वह आहत है बल्कि सवाल यह है कि जो सिपाही रात दिन सिर्फ देश की सुरक्षा में अपना जीवन त्याग दे उस सिपाही को क्या इतना भी हक नही की वह अपनी बात देश के लोगों को बताये, और यही हुआ जब उसने अपने खराब खाने को लेकर मीडिया में चर्चा की तो उस पर उंगलियाँ उठाना शुरू हो गई, और अब  तेज बहादुर यादव के वीआरएस को बीएसएफ ने रद्द कर दिया है, बीएसएफ ने कहा है कि जांच पूरी होने तक तेज बहादुर बीएसएफ नहीं छोड़ सकते| वह बीएसएफ की 29वीं बटालियन का सदस्‍य है, उसका आरोप था कि यहां पर जवानों को ठीक से खाना नसीब नहीं हो रहा है और कई बार उन्हें भूखा सोना पड़ता है, वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी रिपोर्ट तलब की थी| फिलहाल जांच पर पूरी रिपोर्ट नहीं आई है|

LEAVE A REPLY