झूठ के ग्राफ पर खड़ी रिलायंस की जिओ इमारत , जिओ अम्बानी

0
911

शिव कृपाल मिश्र

 लखनऊ – भारत की जानी-मानी रिलायंस  की टेलिकॉम इंडस्ट्री जिस तरह लोगों को अपने आंकड़ो से गुमराह कर अपनी कमाई में चार चांद लगाने की कोशिश कर रही वह पूरी तरह झूठ पर आधारित है | हाल ही में अपने ही ग्रुप के एक टीवी चैनेल पर इंटरव्यू देते हुए रिलायन्स कंपनी के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने देश की जनता को बताया कि उनकी कंपनी द्वारा लांच जिओ के  ग्राहकों की संख्या बढ़कर 5 करोड़  हो चुकी है |जिसे उन्होंने ग्राहक मानते हुए यह दावा किया है|
सवाल है कि आखिर उसका आधार क्या है ? क्योंकि ग्राहक वह है जिसने कंपनी को एक रुपये भी दिया हो | जब किसी ने कुछ दिया ही नहीं तो वह व्यक्ति उनका ग्राहक कैसे हो गया |इस तरह के काम जिसका कोई दाम न हो वह दान हो सकता है , कल्याण हो सकता है ,किसी ऐसे ही काम से सम्बंधित दूसरी कंपनियों को बर्बाद कर सबसे आगे निकल जाने की एक बड़ी साजिश  हो सकती है ,लेकिन  वह ग्राहक कैसे हो सकता है |यह जो जिओ के चेयरमैन श्री अम्बानी ने जो दावा किया कि करोंडो लोग उनके ग्राहक हो चुके है कैसे सही है | जो भी इनके तथाकथित ग्राहक है वह ट्रायल पर है | उनसे कंपनी ने कोई फीडबैक नहीं लिया कि वह उनके ग्राहक रहना भी चाहते हैं अथवा नहीं |यह तो वैसे ही है कि कोई किसी मोटर कंपनी के शोरूम पर जाकर टेस्ट ड्राइव करे अर्थात ट्रायल करे तो क्या यह मान लिया जाए कि वह व्यक्ति उस कंपनी का ग्राहक हो गया ! बिलकुल नहीं | ठीक वैसे ही श्री अम्बानी का दावा कि ट्रायल पर चल रहे जिओ के ग्राहक को  अपना ग्राहक मान लेना बिलकुल सफ़ेद झूठ है | यह झूठा दावा कर उन्होंने अपनी कंपनी के शेयर प्राइस को बढ़ाने का काम किया है ताकि उनकी और उनके परिवार की नेटवर्थ असीमित तौर पर आगे बढ़ जाए | देश की दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को ध्वस्त करने की एक सोची समझी रणनीति  है |न्यूज़  डॉन की टीम जब इस पर तमाम लोगों के मन को टटोला तो पता चला कि मुकेश अम्बानी का यह 5 करोड़ ग्राहक बनाने का दावा कितने बड़े झूठ पर आधारित है |

LEAVE A REPLY